झारखंड में कोरोना लॉकडाउन के समय से बंद पड़े स्कूल और कॉलेज बुधवार से खोल दिए गए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान इन संस्थानों में पढ़ाई शुरू करने के आदेश दिए गए. सरकार के आदेशों के मुताबिक शुरुआत में सिर्फ 10वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों की कक्षा शुरू करने की अनुमति दी गई है. साथ ही मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इसके अलावा सरकारी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी खोल दिये जाएंगे. वहीं सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा भी चालू रखने का निर्देश दिया है.