पिछले कई महीनों के बाद राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को स्कूलों के बाहर रौनक देखने को मिली. दिल्ली में 9वीं और 11वीं के छात्र स्कूल आने लगे हैं. स्कूल और बच्चों के परिजनों को कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखने के लिए कहा गया है. स्टूडेंट्स को स्कूल में क्लास लेने के लिए अपने अभिभावकों की लिखित अनुमति जरूरी लेनी होगी. दिल्ली सरकार फाइनल प्लान तैयार करेगी कि कब स्टूडेंट्स को परीक्षाओं के लिए बुलाया जा सकता है. इसके साथ ही दिल्ली में डिग्री, पॉलीटेक्निक और आईटीआई संस्था भी खुल गए हैं. इन सभी संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी होगा.