सोशल मीडिया में मोदी के सम्मान में 5 मिनट खड़े होने की मुहिम चल रही है, इसपर पीएम ने ट्विटर पर लिखा है कि पहली नजर में तो ये मुझे खुराफात लगता है. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा है कि ... मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए. पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है. उन्होंने ऐसी मुहिम चला रहे लोगों से अपील की है कि अगर वो उन्हें इतना ही प्यार करते हैं तो कोरोना संकट तक गरीब परिवार की जिम्मेदारी उठाएं यही उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा.