पराली जलाने की घटनाओं पर निगरानी के लिए बनी कमेटी पर SC की रोक

Updated : Oct 26, 2020 16:46
|
Editorji News Desk

सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने की निगरानी के लिए जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली एक सदस्यीय कमेटी पर रोक लगा दी है. केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि पराली जलाने की निगरानी को लेकर कानून बनाया जा रहा है. तीन से चार दिन के अंदर इसका ऐलान कर दिया जाएगा. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के आग्रह पर समस्या से निपटने का जिम्मा सिंगल मेंबर कमेटी को सौंपने का अपना आदेश फिलहाल स्थगित कर दिया. दरअसल, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया कि पराली जलाने की निगरानी के लिए जस्टिस एम बी लोकुर को नियुक्त करने वाले 16 अक्टूबर के आदेश पर रोक लगाई जाए. क्योंकि केंद्र सरकार व्यापक योजना के साथ एक स्थायी निकाय स्थापित करने जा रही है, जो पराली जलाने की घटनाओं को नियंत्रित करेगा.

 

प्रदूषणसुप्रीम कोर्टपरालीकेंद्र सरकार

Recommended For You