पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) नतीजों के बाद हुई हिंसा के कारण हुए पलायन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका (Supreme Court petition) दाखिल की गई है. इस याचिका में कहा गया है कि बंगाल में पुलिस और 'राज्य प्रायोजित गुंडे' आपस में मिले हुए हैं और यही कारण है कि लोग डर के मारे जंगलों में रह रहे हैं. याचिका में दावा किया गया है कि हिंसा के डर से एक लाख लोग बंगाल छोड़ कर जा चुके हैं. हालांकि इसपर अभी बंगाल सरकार का रिएक्शन नहीं आया है.
याचिका में मांग की गई है कि केंद्र सरकार (central government) को पलायन के पैमाने और कारणों का आकलन करने के लिए एक जांच आयोग गठित करने का निर्देश दिया जाना चाहिए. इसके अलावा विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास की भी व्यवस्था की जानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा.