काम नहीं करने वाले सिविक एजेंसियों को जेल भेजिए: SC

Updated : Nov 26, 2018 20:29
|
Editorji News Desk
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त तेवर दिखाए हैं। कोर्ट ने कहा है कि प्रदूषण की शिकायतों का हल नहीं निकालने वाली स्थानीय एजेंसियों पर कार्रवाई करें। सुनवाई के दौरान केन्द्र ने बताया कि जिन शिकायतों का अब तक निपटारा नहीं हुआ है वो स्थानीय एजेंसियों के जिम्मे है। जिसके बाद कोट ने कहा- स्थानीय एजेंसियों पर मुकदमा करिए. उन्हें जेल भेजिए. अब सिर्फ यही एक विकल्प बचा है।
सुप्रीमकोर्टवायुप्रदूषणमुकदमादिल्लीप्रदूषणदिल्ली

Recommended For You