चमकी बुखार पर केंद्र और बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार
Updated : Jun 24, 2019 12:10
|
Editorji News Desk
चमकी बुखार पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और बिहार सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने दोनों सरकारों से 10 दिन के भीतर जवाब मांगा है. इतना ही नहीं सरकारों को तीन मुद्दों हेल्थ सर्विस, न्यूट्रिशन और हाइजिन पर हलफनामा दाखिल करने को भी कहा है. कोर्ट ने कहा की ये जनता का मूल अधिकार है और ये उनको मिलना ही चाहिए. कोर्ट में दायर याचिका में मांग की गई थी कि अदालत की तरफ से बिहार सरकार को मेडिकल सुविधा बढ़ाने के आदेश दिए जाएं. साथ ही केंद्र सरकार को इस बारे में एक्शन लेने को कहा जाए. चमकी से बिहार में 170 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है.
Recommended For You