CBI विवाद: SC ने CVC से 14 दिनों में जांच कर जवाब मांगा

Updated : Oct 26, 2018 12:40
|
Editorji News Desk
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा याचिका पर सुनवाई के दौरान सीवीसी से अपनी जांच अगले 2 हफ्ते में पूरी करने को कहा है, ये जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज एके पटनायक की निगरानी में होगी....याचिका पर कोर्ट ने सरकार को नोटिस भेजा है. उन्होंने सरकार से पूछा है कि किस आधार पर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा गया है.... साथ ही नागेश्वर राव की नियुक्ति पर चीफ जस्टिस ने कहा है कि वह कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकते..वह सिर्फ रूटीन कामकाज ही देखेंगे...मामले में अगली सुनवाई 12 नवंबर को होगी
सुप्रीमकोर्टआलोकवर्माकेंद्रसरकारनागेश्वरराव

Recommended For You