भारतीय स्टेट बैंक ने अलग-अलग मच्योरिटी की डिपॉजिट्स पर ब्याज दर में कटौती की है. नई ब्याज दरें 1 अगस्त, 2019 से लागू होंगी. SBI ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि रिटेल और बल्क दोनों डिपॉजिट पर रेट कम किया है. रिटेल डिपॉजिट पर 0.20 परसेंट की कटौती हुई है. वहीं रिटेल बल्क जमा दरों में 0.35 परसेंट की कटौती की गई है. SBI इस समय कैश ज्यादा होने और ब्याज दरों में गिरावट की वजह से इंटरेस्ट रेट घटा रहा है.