SBI ने FD पर 0.75 फीसदी तक घटाया ब्याज, 1 अगस्त से होगा लागू

Updated : Jul 29, 2019 18:35
|
Editorji News Desk

भारतीय स्टेट बैंक ने अलग-अलग मच्योरिटी की डिपॉजिट्स पर ब्याज दर में कटौती की है. नई ब्याज दरें 1 अगस्त, 2019 से लागू होंगी. SBI ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि रिटेल और बल्क दोनों डिपॉजिट पर रेट कम किया है. रिटेल डिपॉजिट पर 0.20 परसेंट की कटौती हुई है. वहीं रिटेल बल्क जमा दरों में 0.35 परसेंट की कटौती की गई है. SBI इस समय कैश ज्यादा होने और ब्याज दरों में गिरावट की वजह से इंटरेस्ट रेट घटा रहा है.

Recommended For You