पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी अरब कश्मीर मुद्दे पर मुस्लिम देशों के सबसे बड़े संगठन OIC के विदेश मंत्रियों की बैठक बुला सकता है. डॉन अखबार का दावा है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ मुलाकात के दौरान सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सउद ने कश्मीर मुद्दे पर चर्चा कराने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को प्रिंस फैसल ने रणनीतिक और भाईचारे वाला बताया है.