पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर अमेरिकी खुफिया विभाग की एक रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या सऊदी क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के इशारे पर की गई थी. यह पहली बार है जब अमेरिकी प्रशासन ने खुले तौर पर जमाल खशोगी की हत्या में सलमान बिन मोहम्मद का नाम लिया है. अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि सऊदी अरब के वली अहद ने इस्तांबुल स्थित सऊदी उच्चायोग में पत्रकार जमाल खशोगी को पकड़ने या उसकी हत्या करने के अभियान को मंजूरी दी. अब सऊदी अरब ने इस अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज किया है और बेबुनियाद बताया है. बता दें 2 अक्टूबर 2018 को खशोगी की मौत के बाद अमेरिका में दोनों राजनीतिक पार्टियों के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गुस्सा जाहिर किया गया था.