अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मेघायल के गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने एक बार फिर किसान आंदोलन (Farmer Protest) का खुलकर समर्थन किया. जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि देश में इतना बड़ा आंदोलन आज तक नहीं चला, जिसमें 600 लोग शहीद हो गए, दिल्ली के नेता हर एक घटना पर शोक संदेश भेजते हैं. लेकिन 600 किसानों का प्रस्ताव लोकसभा में पास तक नहीं हुआ
सत्यपाल मलिक ने ये भी कहा कि वे दिल्ली (Delhi) के उन 2-3 लोगों की इच्छा के खिलाफ बोल रहे हैं, जिन्होंने उन्हें गवर्नर बनाया है. यदि उन्हें ये अच्छा नहीं लगेगा तो वे एक मिनट में इस्तीफा दे देंगे.
ये भी पढ़ें: BJP National Executive Meet: पीएम मोदी ने दिया सेवा भाव से काम करने का मंत्र, बोले- ये सबसे बड़ी पूजा