मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Meghalaya Governor Satya Pal Malik) के बगावती तेवर जारी हैं. किसानों (Farmers) के मुद्दे पर उन्होंने एक बार फिर से केंद्र सरकर (Central Government) को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा है कि एक कुत्ते के मरने पर शोक व्यक्त करते हैं लेकिन यहां 600 किसानों की मौत हो गई और कोई संवेदना नहीं देना किसानों के साथ अन्याय है.
सत्यपाल मलिक ने कहा कि सिंधु बॉर्डर पर किसानों का विरोध पूरी तरह जायज है. उन्होंने कहा कि मेरा जन्म किसानों के बीच हुआ है. मैंने उनके संघर्षों को देखा और महसूस किया है. राज्यपाल मलिक ने कहा कि किसानों की मांग बिल्कुल भी गलत नहीं है. वे तकरीबन करीब एक साल से दिल्ली की सीमा पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें से 600 की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: SC/ST कानून के तहत निजी या दीवानी केस को निरस्त कर सकती हैं अदालतें: सुप्रीम कोर्ट
इसके अलावा सत्यपाल मलिक ने गोवा की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साध है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वो भ्र्ष्टाचार में लिप्त थी. उन्होंने पीएम मोदी से उम्मीद के साथ कहा है कि इस विषय में वो कुछ एक्शन लेंगे. बता दें कि सत्यपाल मलिक गोवा के भी राज्यपाल रह चुके हैं.