सारा अली खान हाल ही में अपनी मॉम अमृता के साथ जुहू में एक सलून के बाहर देखी गईं, तभी कुछ फैन्स ने सारा को घेर लिया. फैंस सारा से सेल्फी के साथ-साथ ऑटोग्राफ की मांग करने लगे. यहां तक की सारा ने फीमेल फैन्स को गले भी लगाया. सभी लोग सारा से मिलकर खुश हुए. सारा के इस अंदाज को सोशल मीडिया पर वाहवाही मिल रही है.