Sapna Choudhary: हरियाणा की फेमस डांसर और 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट रहीं सपना चौधरी का एक गाना काफी पसंद किया जा रहा है. उनका गाना 'लोरी' दर्शकों के बीच छाया हुआ है. गाने को यूट्यूब पर 80 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
गाने में सपना मां के किरदार मेंअपने बच्चे से प्यार करती हुई नजर आ रही हैं. गाने में सपना चौधरी का देसी अंदाज फिर से दर्शकों का दिल जीत रहा है. व्यूज के साथ-साथ गाने को लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी मिल रहे हैं. लोरी गाने को सिमरन बुमराह ने अपनी आवाज दी है. गाने के दमदार बोल संजीत सरोहा ने लिखे हैं, जबकि इसे मोहन पांचाल ने कंपोज किया है.
ये भी पढे़ं : Sonam Kapoor ने लंदन वाले अपने घर की तस्वीरें की शेयर, देखिए एक्ट्रेस का 'ड्रीम होम'