पेट्रोल और डीज़ल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के बीच आम आदमी की चाय की प्याली भी महंगी होने वाली है. बुधवार को मध्यप्रदेश के रतलाम में दूध उत्पादकों ने बैठक कर दूध के दाम में प्रति लीटर 12 रूपये तक का इजाफा करने का फैसला किया. तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संयुक्त मोर्चा भी दूध के दामों में बढ़ोतरी करने का मन बना लिया है और अगर ऐसा हुआ तो पचास रूपये प्रति लीटर बिकने वाला दूध 100 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंघु बॉर्डर पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि एक मार्च से किसान दूध के दाम बढ़ाने जा रहे हैं, उन्होंने आगे कहा कि अगर इस पर भी सरकार नहीं मानती है तो आंदोलन को शांतिपूर्वक आगे बढ़ाते हुए सब्जियों के दाम भी बढ़ाए जा सकते हैं. आपको बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले 90 दिनों से ज्यादा दिन से आंदोलन पर बैठे हैं