स्टार प्लस के मच अवेटेड शो 'संजीवनी 2' के लिए फैंस में काफी एक्साइटेमेंट है. अब खबर आ रही है शो के मेकर्स रीयल लाइफ डॉक्टर्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे. मोहनीश बहल, गुरदीप कोहली के साथ साथ इश्कबाज़ फेम सुरभि चंदना और 'यह प्यार नही तो क्या है' के लीड एक्टर नामित खन्ना का यह शो 12 अगस्त से आपके टीवी स्क्रीन पर दिखेगा.