शिवसेना सांसद संजय राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसद में दिए आंदोलनजीवी वाले बयान पर पलटवार किया है. सोमवार को राउत ने गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलन की अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. फोटो में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ दिख रहे राउत ने कैप्शन में लिखा, गर्व से कहो... हम सब आंदोलनजीवी हैं. जय जवान, जय किसान. बता दें कि संजय राउत की ये तस्वीर उस वक्त की है जब वो अपनी पार्टी के नेताओं के साथ कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे थे.