2 साल में 6 फिल्मों में नजर आएंगे संजय दत्त
Updated : Dec 26, 2018 10:28
|
Editorji News Desk
बॉलिवुड के 'मुन्ना भाई' यानी संजू बाबा के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। आने वाले 2 सालो में संजय दत्त 1 या 2 नहीं, बल्कि 6 फिल्मों में नजर आने वाले हैं। हाल ही में संजय दत्त ने तीन फिल्म- 'कलंक', 'तुलसी दास' और 'प्रस्थानम' की शूटिंग पूरी की है। जिसके बाद वो अगली तीन फिल्म 'शमशेर', 'पानीपत' और 'सड़क 2' की शूटिंग में जुट जाएंगे।
Recommended For You