संगीत बिजलानी जल्द करेंगी एक्टिंग में वापसी !

Updated : Dec 28, 2018 18:59
|
Editorji News Desk
संगीता बिजलानी के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. त्रिदेव और 'खून का क़र्ज़' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं संगीता बहुत जल्द कमबैक करने वाली हैं. खबरें हैं कि संगीता बोध ट्री प्रोडक्शन में बनने वाली वेब सीरीज में मुख्य मुस्लिम महिला का किरदार निभाएंगी. वूट में आने वाली इस वेब सीरीज में संगीता बिजलानी के साथ टीवी के जाने-माने कलाकार राजीव खंडेलवाल और विवेक मुशरान भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे.

Recommended For You