27 दिसंबर को सलमान खान के लिए डबल सेलिब्रेशन का दिन था, एक तो उनका 54वां जन्मदिन और दूसरा उनकी बहन अर्पिता के घर आई नन्ही परी 'आयत' का जश्न. जब मीडिया ने सलमान से पूछा कि फिर से मामा बनाकर उन्हें कैसा लग रहा है? तो उन्होंने दबंग अंदाज़ में बोला कि 'अब हो गया मामा, चाचा, अब बाप बनना बाकी है.' इसके साथ ही सलमान ने अपनी भांजी 'आयत' के नाम से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया। दरअसल 'आयत' नाम सलमान के पिता सलीम खान ने सलमान की बेटी के लिए चुना था