53 साल के हुए बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान
Updated : Dec 27, 2018 12:46
|
Editorji News Desk
बॉलीवुड के भाईजान और इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान आज 53 साल के हो गए हैं. सलमान ने हर बार की तरह अपना बर्थडे पनवेल फार्महाउस में सेलिब्रेट किया. इंटरनेट पर खान फैमिली और बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ सेलिब्रेशन की फोटोज़ और वीडिओज़ नेट पर तहलका मचा रहीं हैं. पर अपने भांजे और अर्पिता खान के बेटे आहिल के साथ सलमान की केक काटते हुई फोटो हम सबको बताती है की भाईजान आज भी उतने ही हम्बल और क्यूट हैं जितने वो अपनी करियर की शुरुआत में 'प्रेम लुक' में थे.
Recommended For You