भाईजान सलमान खान फिर से मामा बन गए हैं. सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने अपनी न्यू बोर्न बेबी का नाम आयत रखा है. आयुष ने सोशल मीडिया के ज़रिये फैंस के साथ ये गुड न्यूज़ शेयर की. आयुष और अर्पिता इससे पहले आहिल नाम के बेटे के पेरेंट्स हैं.