क्या सलमान ने कोर्ट को गुमराह किया, सुनवाई 29 नवंबर को
Updated : Oct 26, 2018 12:45
|
Editorji News Desk
सलमान पर आरोप है कि उन्होंने कोर्ट में आवेदन देकर ये बताया था कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है और कान में दर्द है, जिसके चलते वो पेशी पर नहीं आ सकते लेकिन ठीक उसी दिन सलमान कश्मीर में फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग करते हुए नज़र आए.......साथ ही सलमान ने अपने हथियार के लाइसेंस को कोर्ट द्वारा बार-बार मांगने पर भी जमा नहीं कराया ....न्यायालय में झूठे दस्तावेज देने, झूठे साक्ष्य प्रस्तुत करने पर आईपीसी की धारा 193 के तहत कार्रवाई होती है...... इन धाराओं के तहत 7 साल तक के जेल की सजा कोर्ट दे सकता है। साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है..अब इस मामले में बहस 29 नवंबर को होगी।
Recommended For You