सलमान की बर्थडे बैश में जमकर नाचे सुष्मिता- सलमान
Updated : Dec 27, 2018 14:56
|
Editorji News Desk
सलमान खान आज 53 साल के हो गए हैं. भाईजान की बर्थडे बैश से सुष्मिता सेन ने एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में सलमान और सुष डांस करते नज़र आ रहें हैं. बता दें, सलमान और सुष्मिता ने 'सिर्फ तुम', 'तुमको न भूल पाएंगे', 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'बीवी नंबर वन' जैसी हिट फिल्मों में साथ-साथ काम किया है.
Recommended For You