गर्लफ्रेंड कृति संग सलमान की बर्थडे पार्टी में पुलकित को देखकर सब दंग

Updated : Dec 27, 2019 19:57
|
Editorji News Desk

 सलमान खान  की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स ने हाज़री लगाकर चार चांद  लगाए। सारे स्टार्स के बीच सबका  ध्यान खींचा पुलकित सम्राठ ने जो यहां अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा के साथ नज़र आए. दोनों स्टार्स का साथ-साथ सलमान की बर्थडे पार्टी में आना इसलिए ख़ास था क्योंकि पुलकित की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा, सलमान की 'राखी सिस्टर' हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स थी की सलमान पुलकित से नाराज़ हो सकते हैं. पर कृति के साथ पुलकित ने सलमान की पार्टी में आकर  अफवाहों पर विराम लगा दिया 

 

Recommended For You