सलमान खान की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स ने हाज़री लगाकर चार चांद लगाए। सारे स्टार्स के बीच सबका ध्यान खींचा पुलकित सम्राठ ने जो यहां अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा के साथ नज़र आए. दोनों स्टार्स का साथ-साथ सलमान की बर्थडे पार्टी में आना इसलिए ख़ास था क्योंकि पुलकित की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा, सलमान की 'राखी सिस्टर' हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स थी की सलमान पुलकित से नाराज़ हो सकते हैं. पर कृति के साथ पुलकित ने सलमान की पार्टी में आकर अफवाहों पर विराम लगा दिया