जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ एकजुट हुए सात दलों में पहली दरार दिखी है. गुपकर गठबंधन से पीपुल्स कांफ्रेंस अलग हो रही है, ये ऐलान किया है पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन (Sajad Lone) ने. सज्जाद लोन ने गुपकर गठबंधन के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला को चिट्ठी लिखकर कहा है कि गुपकर के कई नेताओं ने छद्म प्रत्याशी खड़े कर गठबंधन के ही उम्मीदवारों के खिलाफ वोटिंग कराई जिससे उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा. सज्जाद लोन को पीएम मोदी का करीबी नेता बताया जाता है, उमर अब्दुल्ला ने लोन को कश्मीर में नरेन्द्र मोदी की सोच को आगे ले जाने का काम करने वाला नेता कहा था जिसे मोदी का सपोर्ट है. वो बीजेपी-पीडीपी की सरकार में मंत्री भी थे. हालांकि धारा 370 हटने के बाद जब उन्होंने बाकी नेताओं की तरह आवाज उठाई तो उन्हें भी बंद कर दिया गया था.