वर्सेटाइल एक्टर पंकज त्रिपाठी जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे. यह पहली बार है जब पंकज और अक्षय एक साथ काम करेंगे, जबकि फिल्म की हिरोइन कृति सेनन के साथ 'लुका छुप्पी' जैसी फिल्मों में पंकज पहले ही काम कर चुके हैं. बता दें पंकज जनवरी से जैसलमेर में फिल्म की कास्ट के साथ शूटिंग शुरू करेंगे.