फाइनल में साइना नहीं तोड़ पाईं चीनी दीवार
Updated : Nov 25, 2018 18:37
|
Editorji News Desk
भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल एक बार फिर चीन की दीवार पार नहीं कर पाई। सैयद मोदी इंटरनैशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में उन्हें चीन की हान यू के खिलाफ उन्हें 18-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा । पहले गेम में साइना करीबी अंतर से हारी लेकिन दूसरे गेम को हान यू ने मैच को एकतरफा बना दिया। हान यू की वर्ल्ड रैंकिंग 27 है।
Recommended For You