शानदार एक्टर सैफ अली खान की मानें तो अवॉर्ड समारोह सिर्फ बड़ा तमाशा होते हैं. सैफ ने बताया कि वो फिल्म अवॉर्ड्स पर विश्वास नहीं करते. एंटरटेनमेंट पॉर्टल बॉलीवुड हंगामा के साथ नवाब सैफ ने एक वाक्या शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक बार एक अवॉर्ड ऑर्गनाइज़र ने उन्हें बताया था कि वो उन्हें बेस्ट एक्टर अवॉर्ड देना चाहते थे पर कुछ लोगों के दबाव की वजह से उन्हें बेस्ट एक्टर की बजाय बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल का अवॉर्ड मिलेगा. सैफ की मानें तो कुछ लोगों को लगता था कि वो 'हम तुम' के लिए राष्ट्रिय पुरस्कार के हक़दार नहीं थे.