Saif Ali Khan on Expensive Marriages: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी नई फिल्म 'भूत पुलिस' की को स्टार्स यामी गौतम (Yami Gautam) और जैकलीन फर्नेंडिस (Jacqueline Fernandez) के साथ द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर पहुंचे. शो के दौरान जब कपिल ने यामी को छेड़ा कि आपने क्यों सिर्फ 20 लोगों की ही मौजूदगी में शादी कर ली तो इसपर सैफ ने तुरंत कहा - 'हमने डिसाइड किया था कि हम सिर्फ करीबी लोगों को बुलाएंगे, लेकिन कपूर फैमिली जो है उसमें कम से कम 200 लोग तो हैं ही.' सैफ की ये बात सुनकर हर कोई हंसने लगा.
फिर सैफ ने अपने खास ह्यूमरत अंदाज में कहा- 'मुझे महंगी शादियों से बहुत डर लगता है'. आगे सैफ और भी सहम कर कहते हैं- 'मेरे चार बच्चे हैं बहुत डर लग रहा है.' सैफ के इस अंदाज पर सब ठहाका लगाने लगते हैं.
ये भी पढ़ें :Sonu Sood के घर पहुंची Income Tax की टीम, उनसे जुड़े 5 और जगहों का भी किया 'सर्वे'
इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो कपिल शो ने जारी किया है, जिसमें सैफ और यामी शादियों को लेकर अपनी बात रख रख रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म Bhoot Police में सैफ के साथ यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस भी हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान ने विभूति नाम के एक तांत्रिक का किरदार निभाया है जिसे भूतों पर विश्वास नहीं है. इस फिल्म को आप Disney Plus Hot Star पर देख सकते हैं.