साध्वी प्रज्ञा का बयान बर्दाश्त लायक नहीं, बाहर करे BJP: नीतीश

Updated : May 19, 2019 10:54
|
Editorji News Desk
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने वाले बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की है. नीतीश ने कहा कि साध्वी का ये बयान बर्दाश्त से बाहर है और बीजेपी को साध्वी को पार्टी से बाहर करने पर विचार करना चाहिए. उन्होने कहा कि एक्शन लेना बीजेपी का काम है. लेकिन हम अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता से बिल्कुल भी समझौता नहीं कर सकते. इसपर हमारी राय बिलकुल स्पष्ट है.
बीजेपीभ्रष्टाचारबिहारसांप्रदायिकरंगसीएमनीतीशकुमारअपराधभोपाललोकसभासीट

Recommended For You