सचिन ने लिया पुश-अप्स चैलेंज, शहीदों के परिवार के लिए जुटाए 15 लाख
Updated : Feb 24, 2019 20:23
|
Editorji News Desk
रविवार को सचिन तेंदुलकर ने दिल्ली में एक मैराथन समारोह में हिस्सा लिया । इस दौरान सचिन 'कीपमूविंग पुश-अप्स चैलेंज' में भी भाग लेते दिखे । सचिन ने 10 पुश-अप्स किए और पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवार के लिए 15 लाख रुपए जुटाए । सचिन ने इससे पहले लोगों से आग्रह किया था कि वे शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे आएं ।
Recommended For You