सचिन ने वर्ल्ड कप के शेड्यूल फॉर्मेट पर जताया ऐतराज

Updated : Jun 30, 2019 17:57
|
Editorji News Desk
वर्ल्ड कप के शेड्यूल फॉर्मेट पर ऐतराज जताते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है ऐसे में टॉप 2 पर रहने वाली टीमों को सेमीफाइनल में हार के बाद एक मौका और मिलना चाहिए. सचिन ने कहा कि लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत ही कोई टीम टॉप पर काबिज होती है और सिर्फ सेमीफाइनल मैच में उसका दिन ना होने की वजह से उसका वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर नहीं होनी चाहिए.
भारतीयक्रिकेटपूर्वकप्तानसचिनतेंदुलकरवर्ल्डकप

Recommended For You