सबरीमाला विवाद: एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर गिरफ्तार

Updated : Oct 28, 2018 15:05
|
Editorji News Desk
सबरीमाला में उग्र प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करने वाले अयप्पा धर्म सेना के अध्यक्ष और एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर को हिरासत में ले लिया गया है.... राहुल को उनके भड़काऊ बयान देने के चलते गिरफ्तार किया गया है... के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल 3,300 से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है... जबकि 500 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं..
बीजेपीकेरलविरोधप्रदर्शनसीएमपिनरईविजयनसबरीमालामंदिरभड़काऊबयान

Recommended For You