सबरीमाला : केरल के बीजेपी चीफ ने सीएम पिनाराई विजयन पर साधा निशाना

Updated : Oct 28, 2018 17:18
|
Editorji News Desk
सबरीमाला पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दिए बयान के एक दिन बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है........सबरीमाला मंदिर में प्रदर्शनकारियों को लेकर की गई पुलिस कार्रवाई पर केरल के बीजेपी चीफ ने सीएम पिनाराई विजयन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार निर्दोंषों को जेल में डाल रही है......औऱ वो तमाम गिरफ्तारियों के खिलाफ अपनी आवाज को दबने नहीं देंगे.....मालूम हो कि पुलिस ने अब तक 3300 से ज्यादा कथित प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.....
पुलिसगिरफ्तारसबरीमालामंदिर

Recommended For You