रूस ने बना लिया अपना इंटरनेट, अमेरिका-ब्रिटेन ने की आलोचना

Updated : Dec 27, 2019 16:16
|
Editorji News Desk

रूस ने खास अपने देश के लिए इंटरनेट तैयार कर लिया है. अपने देश में ही इंटरनेट सिस्टम बनाने के लिए रूस कई दिनों से टेस्ट कर रहा था. रूस के मुताबिक वो इस बात की तैयारी कर रहा था कि अगर कभी वर्ल्ड वाइड वेब से संपर्क टूटता है तो रूस में कैसे अपना इंटरनेट सिस्टम मजबूत रख सकता है. अपने देश की आंतरिक सुरक्षा का हवाला देते हुए रूस ने इस इंटरनेट सिस्टम का टेस्ट किया है. अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस पर आरोप लगाया है कि वो अपने देश के नागरिकों को कंट्रोल में रखना चाहता है इसलिए ऐसा कर रहा है साथ है रूस के इस कदम से इंटरनेट ब्रेक अप होगा. चीन और ईरान इससे पहले ऐसा कर चुके हैं.

Recommended For You