शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के दौरान जमकर हंगामा हुआ. छात्रों ने समारोह में पहुंचे दो दो केंद्रीय मंत्रियों रमेश पोखरियाल निशंक और अनुराग ठाकुर को घेर लिया और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें वहां से निकाला. दरअसल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े छात्र दोनों मंत्रियों को मांग पत्र सौंपना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी. कार्यक्रम के बाद भी छात्रों ने मंत्रियों को अपनी बात सुनानी चाहे लेकिन दोनों मंत्री नहीं रुके और छात्र भड़क गए. छात्रों ने वहां नारेबाजी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस सुरक्षा घेरा बनाते हुए दोनों मंत्रियों को वहां से निकाला.