किश्तवाड़: RSS नेता चंद्रकांत सिंह की हत्या, सेना को बुलाया गया

Updated : Apr 09, 2019 18:27
|
Editorji News Desk
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ शहर में एक संदिग्ध आतंकवादी द्वारा आरएसएस नेता चंद्रकांत सिंह और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दि गई है. सिंह पर किश्तवाड़ अस्पताल के बाहर हमला किया गया, और उन्हें विशेष उपचार के लिए जम्मू भेज दिया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. किश्तवाड़ शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना को बुलाया गया है, जहां कर्फ्यू लगा दिया गया है. एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया.
जम्मूकश्मीरहमलाकानून-व्यवस्थाकर्फ्यूआतंकीआतंकवादीसंदिग्धकर्फ्यूआरएसएसराजनेताजम्मू-कश्मीरकिश्तवाड़

Recommended For You