राजस्थान को मिलेगी हार करारी या हैदराबाद पर पड़ेगा 'शनि' भारी
Updated : Apr 26, 2019 19:43
|
Editorji News Desk
प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए हैदराबाद के सामने राजस्थान का किला जीतने की चुनौती है. हैदराबाद अब तक 10 में से 5 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टैली में 5वें नंबर पर है तो वहीं राजस्थान 11 मैचों में 4 जीत के साथ सबसे नीचले पायदान पर. अब ऐसे में शनिवार के मुकाबले में राजस्थान जीतता है तो वो बस हैदराबाद के प्ले ऑफ का गणित बिगाड़ने का काम करेगा. यानी, हैदराबाद को उलटफेर से बचना होगा.
Recommended For You