अब RPF हुआ भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा, ग्रुप A का मिला दर्जा

Updated : Dec 31, 2019 21:04
|
Editorji News Desk

रेलवे ने अपने रेलवे सुरक्षा बल यानी की RPF का नाम बदलकर भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा कर दिया है. सोमवार को जारी एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत के आदेश के बाद कैबिनेट के निर्णय के मद्देनजर आरपीएफ को संगठित ग्रुप A का दर्जा दिया गया है. आरपीएफ का काम रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करना है. यह फोर्स रेल मंत्रालय के अंदर काम करती है. इससे पहले 1965 में आरपीएफ का नाम रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स किया गया था.

Recommended For You