भारतीय टी20 टीम की कमान कोहली के पास ही रहे या फिर रोहित को दी जाए, इसपर विवाद जारी है. अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी इस बहस में कूद पड़े हैं. पार्थिव के मुताबिक, ये समझना जरूरी है कि कौन खेल को जल्दी से पढ़ सकता है और कौन मुश्किल परिस्थितियों में सटीक फैसला ले रहा है. इन सभी मामलों में रोहित शर्मा, मौजूदा कप्तान विराट कोहली से ज्यादा बेहतर नजर आ रहे हैं.