धोनी से रैना ने की थी तुलना, अब रोहित शर्मा का आया रिएक्शन
धोनी से रैना ने की थी तुलना, अब रोहित शर्मा का आया रिएक्शन
Updated : Aug 02, 2020 15:48
|
Editorji News Desk
रोहित शर्मा ने धोनी से अपनी तुलना को सही नहीं ठहराया है. सोशल प्लैटफॉर्म पर फैंस की बातों का जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि धोनी जैसा कोई नहीं है. बता दें कि कुछ दिन पहले रैना ने रोहित को एमएस धोनी की तरह बताया था.