तमाम कयासों के बीच आखिरकार हिटमैन रोहित शर्मा मंगलवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए. ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर रोहित 14 दिनों के आइसोलेशन में रहेंगे और उसके बाद 7 जनवरी से सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. बता दें कि रोहित शर्मा यूएई में आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे और उन्हें शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट से बाहर रखा गया था. फिलाहल BCCI ने कहा है कि रोहित क्लीनिकली फिट हैं और क्वारंटीन में रहते हए अपनी फिटनेस पर और ज्यादा काम करेंगे.