भारत के साउथ अफ्रीका टूर को लेकर सस्पेंस बरकरार है. खबरों के मुताबिक बीसीसीआई इस टूर को जारी रखने के मूड में है. इस दौरे के लिए अगले कुछ दिनों में टीम का चयन भी होना है. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के अनुसार टी-20 क्रिकेट के नए कप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट में भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. सिलेक्टर्स रोहित को इस टूर पर विराट कोहली का डिप्टी यानी उपकप्तान बनाने का मन बना चुके हैं.
IND vs SA: रद्द होगा या टीम इंडिया करेगी साउथ अफ्रीका का दौरा? बीसीसीआई की ओर से आया बड़ा अपडेट
वहीं, लगातार रनों के लिए जूझ रहे अजिंक्य रहाणे से उपकप्तान का पद छीनने के साथ-साथ टीम से बाहर होने का भी खतरा मंडरा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में रहाणे का बल्ला खामोश रहा था. दूसरे टेस्ट में रहाणे को अनफिट करार देते हुए प्लेइंग इलेवन इलेवन में शामिल नहीं किया गया. भारतीय बल्लेबाज का इस साल बैटिंग औसत महज 19.57 का रहा है. सफेद गेंद की क्रिकेट टीम से पहले ही दूर चल रहे रहाणे के अब टेस्ट करियर पर भी बड़ा संकट खड़ा होता दिखाई दे रहा है. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है.