1 टेस्ट, 2 शतक, 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड... मान गए ओपनर रोहित शर्मा

Updated : Oct 05, 2019 16:27
|
Editorji News Desk

वाइजैग में रोहित शर्मा का कमाल कुछ ऐसा दिखा कि देखने वाले दंग रह गए. पहली पारी में शतक जड़ने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी वही किया और बना दिया एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड. वो बतौर ओपनर अपने पहले ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित ने दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड बतौर ओपनर पहले ही टेस्ट में सबसे ज्यादा रन का बनाया है. रोहित ने ओपन करते हुए वाइजैग टेस्ट में कुल 303 रन बनाए हैं और इस मामले में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के बनाए 215 रन का रिकॉर्ड तोड़ा है. रोहित का तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके हवाहवाई खेल यानी छक्के से जुड़ा है. वाइजैग टेस्ट में 13 छक्के जड़कर रोहित ने पाकिस्तान के वसीम अकरम के एक टेस्ट में जमाए 12 छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है.

RohitINDvsSAरोहित शर्माहिटमैनवाइजैग टेस्टPujaraVizag Testपुजारा

Recommended For You