कमाल करते हैं शर्मा जी !... एक ही वर्ल्ड कप में 5 शतक

Updated : Jul 06, 2019 22:16
|
Editorji News Desk
एक और मैच ...एक और शतक... विरोधी बदला, मैदान बदला पर रोहित का अंदाज़ नही बदला। श्रीलंका के खिलाफ भी रोहित ने 94 गेंदों पर शानदार 103 रन बनाए। ये मौजूदा वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से निकला 5वां जबकि वनडे carrer का 27वां शतक था। वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 5 शतक जमाने वाले रोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के खिलाफ जमाया शतक रोहित का इस वर्ल्ड कप में लगातार तीसरा शतक है। वर्ल्ड कप में लगातार 3 शतक जमाने वाले भी हिटमैन पहले बल्लेबाज़ हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में ये कमाल करने वाले वो विराट के बाद दूसरे बल्लेबाज़ हैं। रोहित जनवरी 2017 के बाद से अब तक सबसे ज्यादा 17 शतक जमाने वाले बल्लेबाज़ हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए ये उनके बल्ले से निकला 13वां शतक है। इस शतक के साथ इस वर्ल्ड कप में रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए है।
श्रीलंकाक्रिकेटरोहितशर्मावर्ल्डकप

Recommended For You