मुंबई इंडियंस और RCB ने क्वारंटीन खत्म होते ही अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. आबु धाबी में रोहित शर्मा नेट प्रैक्टिस के लिए कमर कसते दिखे. हिटमैन ने नेट पर दो बल्लों के साथ कदम रखा. उधर दुबई की नेट पर RCB कप्तान विराट कोहली को पहले ही दिन तेज बाउंसर का सामना करना पड़ा. टीमों की इस प्रैक्टिस के दौरान कोरोना से बचने के बताए उपायों का भी खास ख्याल रखा गया, जिसमें मास्क, सैनिटाइजर और ग्राउंड पर उतरने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग जैसी चीजें शामिल रही.