वाइजैग टेस्ट में टीम इंडिया को जिस शुरुआत की दरकार थी...रोहित और मयंक की नई ओपनिंग जोड़ी ने उसे न सिर्फ वो दिलाई... बल्कि साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों की क्लास लगाते हुए नए-नए कीर्तिमान भी बनाए. पहली पारी में रोहित और मयंक दोनों ने शतक जड़ा और 317 रन की साझेदारी की, जो कि भारत की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये किसी भी विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा 10 वीं बार हुआ है जब भारत के दोनों ओपनर्स ने शतक जड़ा है. . वाइजैग में रोहित-मंयक की पार्टनरशिप में 9 छक्के शामिल रहे, जो कि टेस्ट मैच की एक पारी में भारतीय ओपनर्स का नया रिकॉर्ड है.