साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 पारियों पर भारी... ओपनर रोहित की 1 पारी

Updated : Oct 03, 2019 13:03
|
Editorji News Desk

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपन करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ा शतक जड़ा. उन्होंने 244 गेंदों पर 176 रन बनाए. ओपनर रोहित की ये एक पारी इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली 12 पारियों पर भारी है. रोहित ने इससे पहले बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ खेलते हुए प्रोटियाज टीम के खिलाफ 6 टेस्ट की 12 पारियों में सिर्फ 149 रन बनाए थे. लेकिन, जब ओपन करने उतरे तो एक ही पारी में 12 पारियों के बिगड़े समीकरण पर पर्दा ढक दिया. वाइजैग की पारी के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित के रन और औसत दोनों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. उनके नाम अब 7 टेस्ट की 13 पारियों में 25 की औसत के साथ 325 रन दर्ज हो गए हैं.

रोहित शर्मामयंक अग्रवालINDvsSAवाइजैग टेस्टVizag TestMayank Agarwal

Recommended For You